Sunday, August 29, 2021

HAR LE , HAR LE ( AADHYATMIK )

 

               हर ले ,हर ले 

 

हर ले ,हर ले ,हर ले ,दुनिया केदुःखों को हर ले ,

ओ दुनिया बनाने वाले ,दुनिया  दुःखों को हर ले | 

 

दुनिया को तूने बनाया ,रंगों से उसको सजाया ,

उसे और रंगीन कर ले,दुनिया के दुःखों को हर ले | 


दुनिया को तूने भावुक बनाया ,भावों से उसे सजाया ,

भावों को उनके और बढ़ा दे ,दुनिया के दुःखों को हर ले | 


दुनिया को तूने सुंदर बनाया ,हर रचना को सुंदरता  सजाया ,

सुंदरता को और बढ़ा ले ,दुनिया के दुःखों को हर  ले | 


तेरी रचना ने गड़बड़ की है ,दुनिया को उसने है सताया ,

तू तो उसका पिता है ,अब माफ़ उसे कर ले ,

दुनिया के दुःखों को हर ले | 


जो उसने गलतियाँ की हैं ,बड़ा ही नासमझ है वो ,

मगर अब माफ़ कर दे तू ,क्षमा का दान कर दे तू ,

जब सब के दुःख हरेगा ,मेरा भी ध्यान रख ले तू ,

दुनिया के दुःखों को हर ले |

No comments:

Post a Comment