नीर
कल -कल , कल - कल बहता नीर ,
छल - छल - छल छलकता नीर ,
रंगहीन मीठा सा नीर ,
सागर का खारा सा नीर ।
खेतों को सरसाता नीर ,
हरियाली बिखराता नीर ,
सबकी प्यास बुझाता नीर ,
लहर - लहर लहराता नीर ।
घन - घन - घन बदरा बरसे ,
नदिया को तब मिल पाता नीर ,
बढ़े वेग से आगे ही ,
ये वेग कहाँ से पाता नीर ?
मिली जो नदिया द्वारे पर ,
छल - छल आँखों से छलका नीर ,
आँखों का नीर खुशी का था ,
नदिया का प्यार भरा था नीर ।
पाया नदिया का प्यार सभी ने ,
अँजुरी भर छलकाया नीर ,
फूलों ने अपना सब कुछ दे कर ,
देखो तो महकाया नीर ।
कल -कल , कल - कल बहता नीर ,
छल - छल - छल छलकता नीर ,
रंगहीन मीठा सा नीर ,
सागर का खारा सा नीर ।
खेतों को सरसाता नीर ,
हरियाली बिखराता नीर ,
सबकी प्यास बुझाता नीर ,
लहर - लहर लहराता नीर ।
घन - घन - घन बदरा बरसे ,
नदिया को तब मिल पाता नीर ,
बढ़े वेग से आगे ही ,
ये वेग कहाँ से पाता नीर ?
मिली जो नदिया द्वारे पर ,
छल - छल आँखों से छलका नीर ,
आँखों का नीर खुशी का था ,
नदिया का प्यार भरा था नीर ।
पाया नदिया का प्यार सभी ने ,
अँजुरी भर छलकाया नीर ,
फूलों ने अपना सब कुछ दे कर ,
देखो तो महकाया नीर ।
No comments:
Post a Comment