एक पहेली
मेरा राजा बेटा बूझे एक पहेली ,
मेरा चन्दा राजा बूझे एक पहेली ,
मेरा मुन्ना राजा बूझे एक पहेली --------
नन्हीं चिड़िया कैसे उड़ती , मुझको ये बतलाओ ?
नन्हीं तितली उड़े फर - फर ,कैसे ये समझाओ ?
मेरा राजा ------
ऊपर तारे टिमटिम करते , कैसे ये बताओ ?
तारों में है एक ही चन्दा , क्यों ये समझाओ ?
मेरा राजा -------
हरा - हरा तोता क्यों ऐसे , टाँय - टाँय करता ?
मछली तैरे उसके मुँह में ,पानी क्यों ना भरता ?
मेरा राजा --------
नन्हीं मैना कैसे गाती , मीठा - मीठा गाना ?
कोयल की आवाज से तो , मीठा होता गाना ,
मेरा राजा -------
रंग - बिरंगे फूल खिले हैं , ये कहाँ से आए ?
फूलों के संग नन्हीं तितली , पकड़ में ना आए ,
मेरा राजा -------
मैं तो हूँ एक नन्हा बच्चा , मैं तो कुछ ना जानूं ,
नानी तुम बतलाओ मुझको , बात मेरी मानो ,
मेरा चन्दा राजा -------
मेरा राजा बेटा बूझे एक पहेली ,
मेरा चन्दा राजा बूझे एक पहेली ,
मेरा मुन्ना राजा बूझे एक पहेली --------
नन्हीं चिड़िया कैसे उड़ती , मुझको ये बतलाओ ?
नन्हीं तितली उड़े फर - फर ,कैसे ये समझाओ ?
मेरा राजा ------
ऊपर तारे टिमटिम करते , कैसे ये बताओ ?
तारों में है एक ही चन्दा , क्यों ये समझाओ ?
मेरा राजा -------
हरा - हरा तोता क्यों ऐसे , टाँय - टाँय करता ?
मछली तैरे उसके मुँह में ,पानी क्यों ना भरता ?
मेरा राजा --------
नन्हीं मैना कैसे गाती , मीठा - मीठा गाना ?
कोयल की आवाज से तो , मीठा होता गाना ,
मेरा राजा -------
रंग - बिरंगे फूल खिले हैं , ये कहाँ से आए ?
फूलों के संग नन्हीं तितली , पकड़ में ना आए ,
मेरा राजा -------
मैं तो हूँ एक नन्हा बच्चा , मैं तो कुछ ना जानूं ,
नानी तुम बतलाओ मुझको , बात मेरी मानो ,
मेरा चन्दा राजा -------
No comments:
Post a Comment