चंद्रमा ( निंदिया रानी ) भाग - 8
नन्हीं - नन्हीं आँखों में , निंदिया रानी आजा ,
मुन्ना मेरा सोएगा , उसको तू सुलाजा , निंदिया रानी --------
आई है निंदिया रानी , ले के सपन सुहाने ,
मुन्ना राजा देखे , रंग भरे मस्ताने ,
इस निंदिया रानी के संग तू , परियों देश चला जा , निंदिया रानी -------
परियों के उस देश में , मुन्ना राजा खेले ,
चाँद के सुन्दर झूले में , मुन्ना राजा झूले ,
चाँदनी तू अपनी छवि से , नयनों को चमका जा , निंदिया रानी -----
किलक - किलक कर खेले मुन्ना , रंग बिरंगे खेल ,
परियों संग मेरे मुन्ने का , बढ़ गया है मेल ,
मधुर बीना मेरे मुन्ने को , परियों संग किलका जा , निंदिया रानी ----
इन्द्रधनुष के रंगों से ,सजा है वो परीलोक ,
देख - देख किलके मुन्ना , बिखर गया आलोक ,
किलकारी की मधुर ध्वनि से , परीलोक गुंजा जा , निंदिया रानी ------
परीलोक में झिलमिल तारे , झिलमिल - झिलमिल करते ,
उन तारों को छूने को , मुन्ना के पाँव थिरकते
किलक - किलक कर मेरा मुन्ना , तारों को छू जा जा , निंदिया रानी ---
नन्हीं - नन्हीं आँखों में , निंदिया रानी आजा ,
मुन्ना मेरा सोएगा , उसको तू सुलाजा , निंदिया रानी --------
आई है निंदिया रानी , ले के सपन सुहाने ,
मुन्ना राजा देखे , रंग भरे मस्ताने ,
इस निंदिया रानी के संग तू , परियों देश चला जा , निंदिया रानी -------
परियों के उस देश में , मुन्ना राजा खेले ,
चाँद के सुन्दर झूले में , मुन्ना राजा झूले ,
चाँदनी तू अपनी छवि से , नयनों को चमका जा , निंदिया रानी -----
किलक - किलक कर खेले मुन्ना , रंग बिरंगे खेल ,
परियों संग मेरे मुन्ने का , बढ़ गया है मेल ,
मधुर बीना मेरे मुन्ने को , परियों संग किलका जा , निंदिया रानी ----
इन्द्रधनुष के रंगों से ,सजा है वो परीलोक ,
देख - देख किलके मुन्ना , बिखर गया आलोक ,
किलकारी की मधुर ध्वनि से , परीलोक गुंजा जा , निंदिया रानी ------
परीलोक में झिलमिल तारे , झिलमिल - झिलमिल करते ,
उन तारों को छूने को , मुन्ना के पाँव थिरकते
किलक - किलक कर मेरा मुन्ना , तारों को छू जा जा , निंदिया रानी ---
No comments:
Post a Comment