लोरी
चंदा के हिंडोले में , झूलें मेरे बच्चे ,
सुंदर - सी परियाँ सुनायें , मीठी - मीठी लोरी ,
आँखों में सुंदर से , सपने ले लेकर के ,
निंदिया का पाखी आया , है देखो - देखो री ||
निंदिया का --------
धीरे - धीरे पलकें , बोझिल हुई जातीं ,
निंदिया रानी उनमें , आती चली जाती ,
होठों पे उनके , मुस्कान भी आ ही जाती ,
मुस्कान से चेहरा , खिला देखो - देखो री ||
निंदिया का ------
सुंदर से सपने , देखते सोये - सोये ,
चेहरे हैं खिलते , निंदिया में खोये - खोये ,
कलियाँ - सी खिल जाती हैं , नन्हीं - सी मुस्कान से ,
फूलों से खिलते चेहरे , सब देखो - देखो री ||
निंदिया का ------
चंदा के हिंडोले में , झूलें मेरे बच्चे ,
सुंदर - सी परियाँ सुनायें , मीठी - मीठी लोरी ,
आँखों में सुंदर से , सपने ले लेकर के ,
निंदिया का पाखी आया , है देखो - देखो री ||
निंदिया का --------
धीरे - धीरे पलकें , बोझिल हुई जातीं ,
निंदिया रानी उनमें , आती चली जाती ,
होठों पे उनके , मुस्कान भी आ ही जाती ,
मुस्कान से चेहरा , खिला देखो - देखो री ||
निंदिया का ------
सुंदर से सपने , देखते सोये - सोये ,
चेहरे हैं खिलते , निंदिया में खोये - खोये ,
कलियाँ - सी खिल जाती हैं , नन्हीं - सी मुस्कान से ,
फूलों से खिलते चेहरे , सब देखो - देखो री ||
निंदिया का ------
No comments:
Post a Comment