मौसम
गर्मी - सर्दी - बरसात
गर्मियों की दुपहरी , और लू के थपेड़े ,
नन्हीं - सी एक छाँव को , मचल जाता है दिल ||
दुपहरी में आँगन के , पथरीले गर्म फर्श पर ,
नंगे पैर स्टापू खेलने को , मचल जाता है दिल ||
चलो खेल लेते हैं , कुछ तो मज़ा आएगा ,
पाँवों पे पड़े छालों सा , जलता जाता है दिल ||
ठंडे - ठंडे पानी में , माँ ने जो छुआए पैर ,
माँ से लिपट जाने को , मचल जाता है दिल ||
जलन कम होने पर , ठंडा सा शरबत ,
मीठा सा शरबत पीने को , मचल उठता है दिल ||
सर्दियों की रात में , ठिठुरते - ठिठुरते से ,
कुनकुनी सी धूप को , मचल जाता है दिल ||
गर्म सी रजाई में , घुस कर छिपते - छिपते ,
माँ के आगोश में , सिमटने को करता है दिल ||
रजाई में बैठे - बैठे ही , गर्म - गर्म मूँगफलियाँ ,
छील कर खाने को , मचलता है दिल ||
शीत से जमे कमरे में , रखी गर्म अंगीठी के ,
सेक को साँसों से अंदर लेने को , मचलता है दिल ||
काले बादलों के बीच में , कड़कती बिजलियों से डर ,
माँ के आँचल में छिप जाने को , मचलता है दिल ||
बरसते बादलों के , छम - छम बरसे पानी में ,
छप - छप करने - कूदने को , मचलता है दिल ||
बारिश में भीगते - भीगते , भरे हुए पानी में ,
कागज की नाव तैराने को , मचलता है दिल ||
ठंडी बरसाती हवा में , बूँदों की फुहार में ,
गर्मागर्म पकौड़े खाने को , मचलता है दिल ||
गर्मी - सर्दी - बरसात
गर्मियों की दुपहरी , और लू के थपेड़े ,
नन्हीं - सी एक छाँव को , मचल जाता है दिल ||
दुपहरी में आँगन के , पथरीले गर्म फर्श पर ,
नंगे पैर स्टापू खेलने को , मचल जाता है दिल ||
चलो खेल लेते हैं , कुछ तो मज़ा आएगा ,
पाँवों पे पड़े छालों सा , जलता जाता है दिल ||
ठंडे - ठंडे पानी में , माँ ने जो छुआए पैर ,
माँ से लिपट जाने को , मचल जाता है दिल ||
जलन कम होने पर , ठंडा सा शरबत ,
मीठा सा शरबत पीने को , मचल उठता है दिल ||
सर्दियों की रात में , ठिठुरते - ठिठुरते से ,
कुनकुनी सी धूप को , मचल जाता है दिल ||
गर्म सी रजाई में , घुस कर छिपते - छिपते ,
माँ के आगोश में , सिमटने को करता है दिल ||
रजाई में बैठे - बैठे ही , गर्म - गर्म मूँगफलियाँ ,
छील कर खाने को , मचलता है दिल ||
शीत से जमे कमरे में , रखी गर्म अंगीठी के ,
सेक को साँसों से अंदर लेने को , मचलता है दिल ||
काले बादलों के बीच में , कड़कती बिजलियों से डर ,
माँ के आँचल में छिप जाने को , मचलता है दिल ||
बरसते बादलों के , छम - छम बरसे पानी में ,
छप - छप करने - कूदने को , मचलता है दिल ||
बारिश में भीगते - भीगते , भरे हुए पानी में ,
कागज की नाव तैराने को , मचलता है दिल ||
ठंडी बरसाती हवा में , बूँदों की फुहार में ,
गर्मागर्म पकौड़े खाने को , मचलता है दिल ||
No comments:
Post a Comment