Tuesday, October 18, 2022

HAI PHAANII ( KSHANIKA )

 

                            है फानी 


जुनून -ए -इश्क ने ,जीवन को रंगीं कर दिया ,

प्यार के रंग में डुबाकर ,जीवन को प्यारा कर दिया | 


वरना जीवन तो ,अनिश्चित सी   कहानी है ,

किधर को बह जाएगी ,नदिया की रवानी है?

ना जाने किस मोड़ पर मुड़ जाएगी ? 

ना जाने किसको साथ में ले जाएगी ? 

धीमी सी लहर आएंगी ,या ये एक दरिया तूफानी है ? 


प्यार और इश्क में जीवन बीत जाए ,ऐसा तो कुछ भी नहीं है ,

ये तो संघर्षों से जूझते हुए दिलों की कहानी है ,

हर क्षेत्र में संघर्ष ही भरे हैं साहब ,

हर क्षेत्र में संघर्षों की ही रवानी है | 


बड़े से मोड़ पर ,मुड़ जाए गर जीवन ,

तो बड़ा बदलाव आता है ,

सब कुछ है बदल जाता ,दिल -औ -दिमाग भी साहब ,

बदल कर सब कुछ बदल देता ,तभी तो यह लगता है ,

यह दुनिया सच में फानी है ,साहब सच में फानी है | 


No comments:

Post a Comment