रिमझिम
अरे बदरा ! आया तू अचानक ,दामिनी की चमकार लिए ,
चमकार के साथ -साथ ही ,दामिनी की गर्जनार लिए |
छम -छम ,छम -छम बरखा बरसी ,पानी फैला चारों ओर ,
उस पानी में तैरें बच्चों की ,कागज की नावें चहुँ ओर |
बच्चे गाएँ - " रेन -रेन गो अवे ",ताली खूब बजाएँ बच्चे ,
बच्चों के बारे में सोचो ,बच्चे होते हैं मन के सच्चे |
बदरा ने भी साथ दिया बच्चों का ,
रिमझिम -रिमझिम बरखा भेजी ,
मानो बदरा ने बच्चों के लिए ,प्यार भरी पाती भेजी |
बच्चे फूले ख़ुशी में बंधु ,बदरा भी ख़ुशी में फूला है ,
नृत्य दिखाया दामिनी ने ,बच्चों का मन भी भरमाया |
No comments:
Post a Comment