मीठा सागर
बदरा तू जल बरसा जा रे ,
सागर की प्यास बुझा जा रे ,
रिमझिम पानी की बूँदों से ,
सागर का प्याला छलका जा रे ।
सागर का सारा पानी खारा ,
तभी तो सागर प्यासा बैठा ,
नन्हीं - नन्हीं मीठी बूँदों से ,
उसकी प्यास मिटा जा रे । सागर का -------------
नदियाँ लातीं मीठा पानी ,
तब भी सागर खारा रहता ,
पर बदरा जो तू चाहे तो ,
सागर को मीठा कर जा रे । सागर का -------------
सागर बैठा है आस लगाए ,
कोई तो उसकी प्यास बुझाए ,
उसकी आस को पूर्ण करे जो ,
तू वैसा ही बन जा रे । सागर का ----------------
प्यास बुझेगी जब सागर की ,
तभी तो सागर मीठा होगा ,
इस मीठे सपने को बदरा ,
तू ही सच सा चमका जा रे । सागर का ----------------
जब सागर मीठा होगा ,
मानव सपना सच होगा ,
मीठे जल में उपजा जीवन ,
मीठे से मीठा होगा ,
तू बदरा सागर के जल को ,
मिश्री से मीठा बना जा रे । सागर का ---------------------
बदरा तू जल बरसा जा रे ,
सागर की प्यास बुझा जा रे ,
रिमझिम पानी की बूँदों से ,
सागर का प्याला छलका जा रे ।
सागर का सारा पानी खारा ,
तभी तो सागर प्यासा बैठा ,
नन्हीं - नन्हीं मीठी बूँदों से ,
उसकी प्यास मिटा जा रे । सागर का -------------
नदियाँ लातीं मीठा पानी ,
तब भी सागर खारा रहता ,
पर बदरा जो तू चाहे तो ,
सागर को मीठा कर जा रे । सागर का -------------
सागर बैठा है आस लगाए ,
कोई तो उसकी प्यास बुझाए ,
उसकी आस को पूर्ण करे जो ,
तू वैसा ही बन जा रे । सागर का ----------------
प्यास बुझेगी जब सागर की ,
तभी तो सागर मीठा होगा ,
इस मीठे सपने को बदरा ,
तू ही सच सा चमका जा रे । सागर का ----------------
जब सागर मीठा होगा ,
मानव सपना सच होगा ,
मीठे जल में उपजा जीवन ,
मीठे से मीठा होगा ,
तू बदरा सागर के जल को ,
मिश्री से मीठा बना जा रे । सागर का ---------------------
No comments:
Post a Comment