विश्वसनीय
रंगीन दरवाजे के पीछे ,फैली अविश्वसनीयता ,
ऊँचे पहाड़ों ,गहरे सागरों की ,ऊँची गहराइयों ,
में फैली अविश्वसनीयता ,
तेरी मेरी सोचों में फैली है दोस्त ,
गहरी विश्वसनीयता |
बीता हुआ कल तो बीत गया ,
मानो इंद्रधनुष के रंगों को बिखरा गया ,
आने वाला कल अनजाना है ,
फैली हुई है आज विश्वसनीयता |
आने वाला कल,कल को आज बन जाएगा ,
और आज ,कल को इतिहास बन जाएगा ,
हम ,तुम भी दोस्त आने वाले समय में ,
इतिहास बन जाएँगे ,
यही है विश्वसनीयता |
बीते समय की ,अपने इतिहास की गलतियों से ,
सीख लो कुछ दोस्त ,उन्हें दोहराओ मत ,
करो विश्वास कि ,रहेगी सदा विश्वसनीयता |
फिर से जीवन बनेगा सोन चिरैया ,
फिर से देश बनेगा सोन चिरैया ,
सभी सुखी ,सभी जीवंत होंगे ,
मुस्कुराहटों भरी आएगी विश्वसनीयता |
No comments:
Post a Comment