Thursday, March 30, 2023

DHAAGA TOOTE NAA ( KSHANIKA )

 

                    धागा टूटे ना 


रिश्ते और संबंध ,प्यार के ,

धागे में पिरोकर रखो दोस्तों ,

इस माला को पहन कर रखो दोस्तों ,

देखो  धागा टूटने ना पाए ,

प्यार से इसे मजबूत बनाए रखो दोस्तों | 


मान लो कोई रिश्ता बिखरने लगे ,

तो उसे फिर से पिरो लो दोस्तों ,

प्यार के दो बोल ,उसे संभाल लेंगे दोस्तों | 


अगर हमारी माला टूटती है ,

तो हम उसके मोतियों को चुन लेते हैं ,

माला को फिर से बना लेते हैं ,

ऐसे ही रिश्तों को भी बनाए रखो दोस्तों | 


मोती तो मोल लिए होते हैं ,

उनका तो मोल होता है ,

मगर रिश्ते तो अनमोल होते हैं ,

उन्हें सहेज कर रखो दोस्तों | 



Thursday, March 23, 2023

KHUSHHAAL JIVAN ( JIVAN )

 

                        खुशहाल जीवन 


दूसरों की जिंदगी कैसी है ? और क्यूँ है ? 

तुम मत सोचो ,हम ना सोचें ,

दूसरों के कर्म कैसे हैं ? और क्यूँ हैं ? 

तुम मत सोचो ,हम ना सोचें | 


अपनी जिंदगी सीधी राह चले ,

अपने कर्म सुंदर हों ,दूसरों को कष्ट ना दें ,

वही ध्यान रखो ,हम भी ध्यान रखें ,

खुशहाल जीवन बिताने के लिए जरूरी है | 


सुख -सुविधा के साधनों से ,खुशहाल जीवन होगा ,

ये जरूरी नहीं है बंधु ,

कुछ चिंताएँ छोड़ दो ,जीवन खिल उठेगा ,

दूसरों से उम्मीदें ,आशाएँ कम कर दो ,

जीवन खुशहाल बीत जाएगा ,

जीवन खुशियों में डूब जाएगा | 

 

Wednesday, March 22, 2023

JUDII ( GEET )

 

                         जुड़ी 


जिंदगी की राह चली ,चलते - चलते एक मोड़ मुड़ी ,

जुड़ी -जुड़ी -जुड़ी ,वो तो तेरी राह से जा जुड़ी | 


कल तक वोअकेली चलती रही,हँसते-मुस्कुराते चलती रही ,

आज तो ले के तेरा साथ उड़ी ,वो तो तेरी राह से जा जुड़ी | 


कभी ना हिचकिचाई ,शर्माई वो ,कभी ना झिझकी,

सकुचाई वो ,मुस्कुरा -मुस्कुरा के ,चल -चल के उड़ी ,

वो तो तेरी राह से जा जुड़ी | 


कल भी चल रही थी ,कभी हौले से ,कभी तेजी से ,

मगर एक मोड़ मुड़ते ही वो ,

दौड़ी -दौड़ी - दौड़ी ,और मानो उड़ी ,

वो तो तेरी राह से जा जुड़ी | 


Tuesday, March 21, 2023

KAASH HII ( AADHYATMIK )

 

                  काश ही 


ऊपर वाले ने दिया हमें जीवन ,

जीवन को पाला - पोसा ,उसी रचनाकार ने ,

माँगा नहीं हमने कुछ उससे ,

मगर वो देता गया ,देता चला गया ,

जो कुछ हमारे लिए अच्छा था ,

हमारेआँचल को खुशियों से भरता चला गया | 


आज हम जो कुछ हैं ,उसी की बदौलत हैं बंधु ,

उसी ने लिखाया ,पढ़ाया और दौड़ना सिखाया ,

आज खुशहाल परिवार और जीवन है ,

काश एक बार ,उस रचनाकार के दर्शन होते ,

मगर काश तो काश ही रहता है ,काश ही रहता है | 


Friday, March 17, 2023

PREM KAHAANII ( PREM )

   प्रेम  कहानी


उनकी आँखों की भूलभुलैयाँ में ,

रस्ता हम तो भूल गए जी ,

चक्रव्यूह अभिमन्यु वाला ,

हम तो उसमें फँस गए जी |


प्यार के सागर में हम डूबे ,

अब तक उबार ना पाए जी ,

खेवैया तो मिला नहीं है ,

कौन पार लगाए जी ?


प्यार की बगिया खिलती जाए ,

जीवन यूँ ही बीते जी ,

खुशियों के ये फव्वारे ,

इसी तरह से छूटें जी |


कह दी हमने प्रेम कहानी ,

आप सभी ने सुन ली जी ,

जीवन बीता जैसे अब तक ,

आगे भी अब बीते जी |




 

Tuesday, March 14, 2023

MAJBOOT ( DOHA )

 

                                    मजबूत 


जीवन हमारा तो है दोस्तों ,मिट्टी से बने दीपक जैसा ,

तेल ख़त्म तो खेल ख़त्म ,बुझा दीया तो हम ख़त्म | 


राही चलते राहों पर ,कोई धीरे ,कोई तेज ,

पूरी करके राह को ,चलना भी हो ख़त्म | 


धैर्य जो आए जीवन में ,जीवन हो मजबूत ,

धैर्य ही तो जीवन की ,करे किताब मजबूत | 


शरीर चलता कदमों से ,जीवन चलता स्वास्थ्य से ,

मन तो चले विचारों से ,दोस्तों मन को करो मजबूत | 


TUM HI TO HO ( PREM )

 

                       तुम ही तो हो 


तुम ही तो हो ,मेरे साथिया ,

तुम ही तो हो ,मेरे माहिया ,

मेरी दुनिया सारी है ,तुम में समाई ,

तुम्हारे सिवा कुछ भी ना ,मुझको दे दिखाई | 


मेरा जहां हो गया है रंगीं ,

खुश्बुओं से भी भर गया है ,

रंग इंद्रधनुषी बिखर गए हैं ,

जब से मैं तुम्हारे संग आई | 


समय के साथ चलते -चलते ,

हम कहाँ से कहाँ आ गए हैं ? 

घड़ी के काँटे भी दौड़ - दौड़ कर ,

हमें दौड़ाते जा रहे हैं ,

जिंदगी के पलों में ,साथ ही हमने दौड़ लगाई |

Sunday, March 12, 2023

DHARM - KARM ( AADHYATMIK )

 

                         धर्म -कर्म 


ईश्वर पूजा धर्म है ,मानव सेवा कर्म है ,

जल चढ़ाना ,दीया जलाना , दिखावा है ,

किसी प्यासे को जल पिलाना ,

किसी अँधेरी झोंपड़ी में ,दीया जलाना शुभ कर्म है ,

अब आप क्या करना चाहेंगे बंधु ? धर्म या कर्म ? 


ईश्वर ,किससे खुश होंगे ? धर्म से या कर्म से ? 

विचार कीजिए ,और फिर कर्तव्य निर्वाह कीजिए | 


सत्य पथ और ईमानदारी को कभी मत छोड़िए ,

जीवन फूलों की तरह महक जाएगा ,

महक को अपने जीवन में भर लीजिए ,

अपना आस - पड़ोस भी महका लीजिए | 


Wednesday, March 8, 2023

GHARR MERE ( RATNAKAR )

 

                     घर मेरे 


सागर तू आ घर मेरे ,घर मेरा छोटा सा है ,

पर दिल में है जगह बहुत ,समा जा तू दिल में मेरे | 


तू तो बहुत बड़ा है सागर ,तेरा बहुत बड़ा आगर ,

मगर मैं उसमें आ ना सकूँ ,डूब जाऊँगी पानी में रे | 


मेरे घर तू आएगा ,पर उसमें नहीं समाएगा ,

प्यार समझ तू मेरा सागर ,आजा तू तो घर मेरे | 


रत्नों को तू छोड़ वहाँ ,जीवों को तू छोड़ वहाँ ,

आजा दो पल को ही अकेला ,देख तो ले तू घर मेरे | 


Tuesday, March 7, 2023

NAYANON MEIN ( PREM )

 

                           नयनों में 


मेरे नयनों में तुम समाए हो ,कोईजगह ना तुम बचाए हो ,

रात को नींद भी नहीं आती ,पूछा तो कहती है ,

कि जगह ही नहीं इतनी ,कैसे आऊँ मैं तेरे नयनों में ? 


मेर नयनों में तुम समाए हो ,कोई जगह ना तुम बचाए हो ,

एक आँसू जो टपका नयनों से ,मैंने पूछा, तो वह बोला ,

कि जगह ही नहीं इतनी ,कैसे ना मैं टपकने से रुक जाता ?


मेर नयनों में तुम समाए हो ,कोई देख ले ना तुम्हें ,

पलकें खुद ही झपक जाती हैं ,होठों पे मुस्कान उभर आती है | 


Sunday, March 5, 2023

SAFALTAA ( JIVAN )

 

                   सफलता 


एक अनोखा रंग -मंच है जीवन दोस्तों ,

हम सभी कठपुतलियाँ हैं दोस्तों ,

डोर थामी है रचयिता ने ,

कठपुतलियों को नहीं पता ,

आने वाला दृश्य क्या होगा ? 


रचयिता जो चाहेगा वही ,दृश्य बन जाएगा ,

उसी के अनुसार तो ,हमें किरदार बन जाना होगा ,

उसी संदर्भ में हमें ,बोलना ,गाना ,नाचना होगा | 


उस अनजाने किरदार को ,मंचित करने में ,

जो सफल हुए हम ,

तो सबसे बड़ी जीत होगी हमारी ,

हमें ख़ुशी मिलेगी ,

और रचयिता का प्यार मिलेंगा ,

सफलता हमारी होगी ,सफलता हमारी होगी | 


Friday, March 3, 2023

CHAMAK CHAANDANI KI ( CHANDRAMA )

 

             चमक चाँदनी की 


रात झाँका जो चाँद ,मेरी खिड़की से ,

भेजा अपनी चाँदनी को ,अंदर मेरे पास ,

चमक उठा मेरा कमरा ,चमक से चाँदनी की | 


चाँदनी ने जगमगाया ,मेरा कमरा ,

हर चीज रोशन हुई ,कमरे की ,

फर्श तक जगमगा उठा ,चमक से चाँदनी की | 


चाँद तू भी आ जाता ,अपनी के संग ,

ख़ुशी तो मेरी तब ,दोबाला हो जाती ,

अभी तो है अकेली मेरे पास ,चमक चाँदनी की | 


आ जाती मेरे लबों पे ,मुस्कुराहट भी ,

तुझे जो पाती ,अपने पास मेरे चाँद ,

चमक आ जाती मेरी आँखों में ,चमक से चाँदनी की | 


तेरी दुनिया तो है ,बड़ी, बहुत बड़ी चंदा ,

मेरी दुनिया में तो तू है ,नन्हें तारे हैं ,

और बस है तो ये ,चमक चाँदनी की | 

 

 

|

Wednesday, March 1, 2023

JAADUI DAVA ( KSHANIKA )

 

                       जादुई  दवा 


बीमार होने पर ,डॉक्टर देते हैं भिन्न - भिन्न दवा ,

कुछ कड़वी ,कुछ मीठी ,मगर तुम हमारे पास आओ ,

हम देते हैं दवा जादुई ,जो करेगी असर तीर समान ,

लाएगी चेहरे पर मधुर मुस्कान | 


चाँद मीठे अल्फाज़ ,आश्वासन भरा स्पर्श ,

जो दूर करेगा बेचैनी और दर्द को ,

देंगे चैन और आराम | 


करिए विश्वास ,हमारी दवा पर ,

आजमाइए इसके असर को ,चंद मीठे संगीत से सजे ,

प्यार भरे गीत सुनिए ,अगर मन चाहे तो गुनगुनाइए | 


अगर कदम उठें तो थिरक जाइए ,

जीवन मधुर हो जाएगा ,मुस्कुराहटों में डूब जाएगा ,

है न दोस्तों जादुई असर देने वाली ,जादुई दवा |