तुम ही तो हो
तुम ही तो हो ,मेरे साथिया ,
तुम ही तो हो ,मेरे माहिया ,
मेरी दुनिया सारी है ,तुम में समाई ,
तुम्हारे सिवा कुछ भी ना ,मुझको दे दिखाई |
मेरा जहां हो गया है रंगीं ,
खुश्बुओं से भी भर गया है ,
रंग इंद्रधनुषी बिखर गए हैं ,
जब से मैं तुम्हारे संग आई |
समय के साथ चलते -चलते ,
हम कहाँ से कहाँ आ गए हैं ?
घड़ी के काँटे भी दौड़ - दौड़ कर ,
हमें दौड़ाते जा रहे हैं ,
जिंदगी के पलों में ,साथ ही हमने दौड़ लगाई |
No comments:
Post a Comment