Monday, July 18, 2022

PAANEE KI DHOOP ( KSHANIKA )

 

 

                       पानी की धूप 

 

तरल नहीं कोई पानी सा ,सरल नहीं कोई पानी सा ,

जिधर रास्ता मिले चले || 

 

रंग नहीं कोई पानी का ,संग नहीं कोई पानी का ,

जिसमें मिले उसी रंग रंगे || 

 

ठंडा ,शीतल पानी है ,उसका नहीं कोई सानी है ,

ताप मिले तो गर्म रहे || 

 

जीवन देने वाला है ,जीवन चलाने वाला है ,

पानी नहीं  तो जीवन में ताला है || 

 

पानी से सीखो सरलता ,पानी से सीखो तरलता ,

पानी से बन जाओ तुम || 

 

सारे ही गुण ले लो तुम ,लो पानी का रूप तुम ,

मानो हो पानी की धूप तुम || 

 

No comments:

Post a Comment