अच्छा
अच्छी किताबें ,अच्छी सोच ,और अच्छे लोग ,
सभी को अच्छे लगते हैं ,
ईश्वर भी उन्हीं को प्यार करते हैं ,
उन्हीं की परीक्षा लेते हैं ,
क्योंकि अच्छी सोच वाले ,अच्छे लोग ही ,
उनकी परीक्षाओं को ,बेहतर तरीके से ,
बेहतर अंकों के साथ ,पास कर जाते हैं |
अच्छी किताबों को पढ़ने के लिए ,
समझ कर पढ़ना पड़ता है ,
अगर उनमें लिखी बातों को नहीं समझा ,
तो व्यर्थ ही समय गँवाया |
अच्छी सोच को जान कर ,
समझ कर ही जीवन में उतारना पड़ता है ,
यदि अपने जीवन में नहीं उतारा ,
तो व्यर्थ ही जीवन गँवाया |
अच्छे लोगों की संगति में ,
स्वयं को अच्छा बनाया तो ठीक ,
अन्यथा उन लोगों की संगति में रहकर भी ,
व्यर्थ ही समय गँवाया |
No comments:
Post a Comment