रिश्ते जोड़ने वाले औज़ार
कहीं रिश्तों में रुकावट आए , तो चुपचाप ना रहो ,
संवाद की सुईं इस्तेमाल करो ,
स्नेह का धागा पिरोकर ,
उधड़ते रिश्तों की सिलाई कर लो दोस्तों |
होंठों की मुस्कानों का ग्लू लगाकर ,
मीठे बोलों का टेप लगाकर ,
जोड़ लो दूर जाते रिश्तों को ,
ये सब ही तो खुशियाँ देने वाले औज़ार हैं |
प्यार की स्याही से लिखे दो शब्द ,
जरा पुराने पोस्टकार्ड पर लिख के ,
पहुँचाओ तो दोस्तों के पास ,
सभी संबंध जुड़कर ,
जिंदगी संवार देंगे दोस्तों ,
रिश्तों को जीवंत बना देंगे दोस्तों |
No comments:
Post a Comment