दोस्ती
नन्हें - नन्हें कदम उठा कर ,
अंश बढ़ा सागर की ओर ,
सागर भी मदमस्त हुआ सा ,
बढ़ आया कदमों की ओर ॥
सागर की लहरें छूने को ,
नन्हा - सा एक हाथ बढ़ा ,
सागर का भी हाथ बढ़ा ,
छूने को उस हाथ की ओर ॥
नन्हें कदम हटे पीछे को ,
आवाह्न दे सागर को ,
सागर भी पीछे लौटा ,
छू कर नन्हें कदमों को ॥
खेल समझ कर नन्हा अंश ,
हाथ उठा आगे बढ़ आया ,
ज़ू - ज़ू ,ज़ू -ज़ू दी आवाज़ ,
मानो सागर है उसका दोस्त ॥
लगातार ये खेल चला ,
अंश और सागर का मेल चला ,
सागर समझा अंश की भाषा ,
अंश ने समझी सागर की वाणी ॥
नन्हें - नन्हें कदम उठा कर ,
अंश बढ़ा सागर की ओर ,
सागर भी मदमस्त हुआ सा ,
बढ़ आया कदमों की ओर ॥
सागर की लहरें छूने को ,
नन्हा - सा एक हाथ बढ़ा ,
सागर का भी हाथ बढ़ा ,
छूने को उस हाथ की ओर ॥
नन्हें कदम हटे पीछे को ,
आवाह्न दे सागर को ,
सागर भी पीछे लौटा ,
छू कर नन्हें कदमों को ॥
खेल समझ कर नन्हा अंश ,
हाथ उठा आगे बढ़ आया ,
ज़ू - ज़ू ,ज़ू -ज़ू दी आवाज़ ,
मानो सागर है उसका दोस्त ॥
लगातार ये खेल चला ,
अंश और सागर का मेल चला ,
सागर समझा अंश की भाषा ,
अंश ने समझी सागर की वाणी ॥
No comments:
Post a Comment