आओ मनु अब
फ़ैली महामारी भारत में तेरे ,
आओ मनु अब तुम ही संभालो ||
शिव ने हलाहल को था संभाला ,
तुम ने मानव को नैया में था बैठाला ,
आज भी जरूरत है मानव को तुम्हारी ,
आओ ,आओ तुम फिर संभालो ,
आओ मनु अब -----
छोटे से बच्चे ,ऑनलाइन पढ़ रहे हैं ,
घर में ही रह के ,द्वार बंद कर रहे हैं ,
उनको तो इस बंद से तुम बचालो ,
आओ मनु अब -----
बुजुर्गों को थोड़ा, समय और मिल जाए ,
अपने अनुभवों को , बच्चों में बाँट जाएँ ,
उनकी व्यस्तता में मददगार हो जाएँ ,
व्यस्त हो तुम भी वहाँ ,
पर कुछ समय निकालो
आओ मनु अब -----
रुको ना वहाँ पर ,अब नीचे तुम आओ ,
कुछ तो करो और ,मानव को बचाओ ,
इस महामारी का ,कोई हल निकालो ,
आओ मनु अब -----
संसार इस महामारी से लड़ रहा है ,
इस से ग्रसित,मौत की ओर बढ़ रहा है ,
पिछले इतिहास को तुम ,फिर से दोहरा लो ,
आओ मनु अब तुम ही संभालो -- ||
फ़ैली महामारी भारत में तेरे ,
आओ मनु अब तुम ही संभालो ||
शिव ने हलाहल को था संभाला ,
तुम ने मानव को नैया में था बैठाला ,
आज भी जरूरत है मानव को तुम्हारी ,
आओ ,आओ तुम फिर संभालो ,
आओ मनु अब -----
छोटे से बच्चे ,ऑनलाइन पढ़ रहे हैं ,
घर में ही रह के ,द्वार बंद कर रहे हैं ,
उनको तो इस बंद से तुम बचालो ,
आओ मनु अब -----
बुजुर्गों को थोड़ा, समय और मिल जाए ,
अपने अनुभवों को , बच्चों में बाँट जाएँ ,
उनकी व्यस्तता में मददगार हो जाएँ ,
व्यस्त हो तुम भी वहाँ ,
पर कुछ समय निकालो
आओ मनु अब -----
रुको ना वहाँ पर ,अब नीचे तुम आओ ,
कुछ तो करो और ,मानव को बचाओ ,
इस महामारी का ,कोई हल निकालो ,
आओ मनु अब -----
संसार इस महामारी से लड़ रहा है ,
इस से ग्रसित,मौत की ओर बढ़ रहा है ,
पिछले इतिहास को तुम ,फिर से दोहरा लो ,
आओ मनु अब तुम ही संभालो -- ||
No comments:
Post a Comment