मैंने पूछा चाँद से
मैंने पूछा चाँद से , कहाँ हो भाई ?
दिखाई देते ही नहीं , बादलों में छिप गए |
हम जब छोटे बच्चे थे , चंदा मामा कहते थे ,
आज हमारे बच्चे तुमको , मामा - मामा कहते हैं ,
अब तो दोस्त हमारे हो तुम ,बातें करते हैं हम - तुम |
हम तो अपनी बात करें , तुम भी हमें बताओ कुछ ,
क्या हैं राज तुम्हारे चंदा , तुम भी हमें समझाओ कुछ ,
क्या तेरी धरती पर चंदा ,कुछ दोस्त तुम्हारे रहते हैं ?
क्या बच्चे प्यारे रहते हैं ?
मैंने पूछे चाँद से , यही सवाल हैं |
मैंने पूछा चाँद से , कहाँ हो भाई ?
दिखाई देते ही नहीं , बादलों में छिप गए |
हम जब छोटे बच्चे थे , चंदा मामा कहते थे ,
आज हमारे बच्चे तुमको , मामा - मामा कहते हैं ,
अब तो दोस्त हमारे हो तुम ,बातें करते हैं हम - तुम |
हम तो अपनी बात करें , तुम भी हमें बताओ कुछ ,
क्या हैं राज तुम्हारे चंदा , तुम भी हमें समझाओ कुछ ,
क्या तेरी धरती पर चंदा ,कुछ दोस्त तुम्हारे रहते हैं ?
क्या बच्चे प्यारे रहते हैं ?
मैंने पूछे चाँद से , यही सवाल हैं |
No comments:
Post a Comment