बारिश बर्फ की
बर्फ की बारिश ,हमने देखी नहीं बंधु ,
बर्फ के देवता सुनो ,
कभी तो हमरे अँगना में भी ,
अपनी बर्फ गिराओ जी ,
अपना जलवा दिखाओ जी |
सुना है रूई जैसी हल्की ,
बर्फ जब धरा पे गिरती है ,
मौसम होता है सुहावना ,
दिल की धड़कन बढ़ती है ,
हमारा भी दिल धड़काओ जी |
हाथों में जब आती बर्फ ,
ठंडक पहुँचे धड़कन तक ,
धरा पे जमती है तो बंधु ,
पहुँच जाती है फिसलन तक ,
हमको भी तो जरा फिसलाओ जी |
हमने तो ओले देखे हैं ,
मोटे - मोटे और छोटे - छोटे ,
गिरते हैं जब ऊपर से ,
दे जाते हैं चोटें -चोटें ,
ऐसी चोटों से हमें बचाओ जी |
ओले हाथ में भरकर हम ,
उन्हें खाकर खुश हो जाते थे ,
खेल होता ओलों से तब ,
पैर भी सुन्न हो जाते थे ,
उस सुन्नता से हमें बचाओ जी |
No comments:
Post a Comment