दुनिया
जीवन है एक नैया ,सागर में बहती जाए ,
उस नैया में बैठ के ,माँझी पार लगाए ,
माँझी पार लगाए ,जीवन होगा पूरा ,
ऊपर वाला ही करेगा ,हर जीवन को पूरा |
रंग - बिरंगा खेल है ,दुनिया है मैदान ,
जो जीतेगा खेल में ,बढ़ेगी उसकी शान ,
बढ़ेगी उसकी शान ,मिलेगा उसे इनाम ,
उसी के साथ ही ,होगा ऊँचा नाम |
प्रेम नाम की लूट है ,लूट सके तो लूट ,
प्रेम तभी तो मिलेगा ,जब सही पकड़ोगे रुट ,
सही रुट होगा तो ,बंदा बनेगा सही इंसान ,
दुनिया भर में तो बंधु ,गिनती के हैं वो इंसान |
No comments:
Post a Comment