Friday, February 5, 2021

YE DOSTII ( GEET )

  ये  दोस्ती 


बिल्ली बोली - म्याऊँ ,म्याऊँ ,

मैं आऊँ ,मैं आऊँ ,

बच्चों सारा दूध तो,

मैं पी जाऊँ |


चूहा बोला - चीं -चीं -चीं ,

रहता मैं तुम्हारे साथ ,

खाना मुझे खिलाओ तुम ,

बिल्ली से बचाओ तुम |


कुत्ता बोला -भौं -भौं ,भौं -भौं ,

मुझसे दूर तुम जाते क्यों ?

दोस्त मुझको बनाओ ,

रोटी ,दूध खिलाओ |


चिड़िया बोली -चूँ -चूँ ,चूँ -चूँ ,

आओ मेरे पास तुम ,

दाना मुझे चुगाओ तुम ,

खेल मुझे खिलाओ तुम |


कोयल बोली -कू -कू ,कू -कू ,

 आम के पेड़ पे बैठी हूँ ,

मैं तो आम खाती हूँ ,

तुम भी आम खाओ खूब | 


टाँय - टाँय तोता बोला ,

मैं हूँ मिट्ठू राम जी ,

खाता मैं हरी मिर्च जी ,

दोस्त बनाओ मुझको जी |


कौवा  बोला -काँव -काँव ,

मेरे पास आओ तुम ,

मैं गंदगी साफ करता ,

गंदगी ना फैलाओ तुम |


मैं हूँ रंग -बिरंगी तितली ,

फर -फर ,फर -फर उड़ती हूँ ,

फूलों का रस पीती हूँ ,

आओ बच्चों आओ तुम ,

मेरे साथ दौड़ लगाओ तुम |

 

No comments:

Post a Comment