Thursday, April 7, 2022

SAHI ARTH ( GEET )

 

                 सही अर्थ 

 

रैना बीती जाए ,

अँधियारी हो या चंदनियारी ,

रैना तो बीती जाए ,

भोर का तारा आए ,

रात को विदा कर जाए ,रैना बीती जाए | 

 

 रात और दिन की तरह ,

जीवन भी तो नश्वर है ,

इसी तरह यह भी बीता जाए ,

एक - एक दिन ,ढलता जाए ,

नश्वर सब संसार है ,

यह संदेश देता जाए ,रैना बीती जाए | 


इसी तरह तो बातें और किस्से ,

सभी बीतते जाएँ ,

यादों में ही रह जाते ,

दुनिया से सब गुम हो जाते ,

और हम कहते रह जाते ,

बीती बातें बीत गईं हैं ,

क्यों याद करते जाएँ ? रैना बीती जाए | 


ये तो समय का पहिया है ,

ये तो चलता जाए ,

चलते - चलते ये जीवन का ,

सही अर्थ समझाए ,सही अर्थ समझाए ,

रैना बीती जाए ,सच में रैना बीती जाए | 


No comments:

Post a Comment