राह आसान बना लो
अपनी जिंदगी के कोरे कागज पर ,
अपने आप अपने कर्मों को लिखो दोस्तों ,
सुकर्म करते जाओ और उसे ,
कागज पर लिखते जाओ ||
अच्छे कर्म करेंगे , तभी तो ईश्वर भी ,
हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे ,
और हमारी आगे की राह को सुगम बनाएँगे ,
अपना प्यार हम पर बरसाएँगे ||
जिंदगी की राह सुगम होगी , चलना आसान होगा ,
हम आराम से चलते जाएँगे ,और उसे पार कर जाएँगे ,
सुकर्मों से अपने जीवन को ,आसान बना लेंगे ,
तो राह आसान बना लो , राह आसान बना लो ||