मन की उड़ान
आसमान है इतना विशाल , आँखें पूरा देख नहीं पातीं ,
आसमान है इतना ऊँचा ,आँखें इतना ऊँचा देख नहीं पातीं ,
पर मन की उड़ान है , इतनी ऊँची ,
इतनी विशाल , सब कुछ देख लेती ||
मन तो पूरे जग में घूम लेता , ब्रह्मांड का चक्कर लगा लेता ,
मन की इच्छा ,मन की शक्ति , सब कुछ कर लेती दोस्तों ,
तो मन की उड़ान को ,पूरी आजादी दे दो दोस्तों ||
तभी तो कहावत है , " मन के हारे हार है ,मन के जीते जीत ",
तो मन को शक्तिशाली बनाए रखो , आजाद बनाए रखो ,
तभी तो मन सब कुछ जीत पाएगा ,
और आप भी खुश रह पाओगे दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment