संगीत और गीत
संगीत के सुरों से , गीतों के बोलों को मिलाकर ,
ये जहां गुनगुनाता है , मुस्कुराता है दोस्तों ,
तो तुम भी उन्हीं को गुनगुनाकर ,
मुस्कुरा लो दोस्तों ||
जहां का सारा संगीत ,
झरनों की कल - कल से आता है ,
नदिया की छल - छल से आता है ,
कोयल की कूक संगीत की जान है ,
चिड़ियों की चहक संगीत की शान है ,
तुम भी उसे सुन कर , खिलखिला लो दोस्तों ||
गीतों के प्यार भरे बोल ,
मिल जाते हैं , जब सुरों से ,
तो सारा जहां , उनसे गूँज उठता है ,
खिलखिला उठता है ||
No comments:
Post a Comment