दिल की बातें
सुनो अपने दिल की आवाज , सुंदर , प्यारी आवाज ,
सुनो अपने दिल की झंकार , सुंदर , प्यारी झंकार ,
जो बढ़ा देंगी , जिंदगी की खुशियाँ ||
दिल तो तुमसे , मीठी - मीठी बातें ही करेगा ,
वो बातें जीवन भर , तुम्हें खुश रखेंगी ,
तो हमेशा दिल से बातें करो ,और दिल की बातें सुनो ||
जिंदगी बहुत खूबसूरत है दोस्तों , उसमें खुश रहो ,
ये जहाँ बहुत सुंदर है दोस्तों , उसे सुंदर बना लो दोस्तों ,
तभी सुखमय जीवन बिताओगे दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment