कोशिश
आने वाली मुसीबतें ही ,हमें नया सबक पढ़ाती हैं ,
उसी में हम वह सीखते हैं ,
जो जिंदगी नहीं सिखाती है |
उन मुसीबतों से निकलने की ,
कोशिश सफलता नहीं देती ,
मगर उन से निकलने की सफलता ,
के पीछे हमारी कोशिश ही होती है |
सीधे रास्ते से चलती जिंदगी ,कुछ नहीं सिखा पाती ,
टेढ़े - मेढ़े रास्ते पार करने पर ही ,
जिंदगी नया सबक सिखा जाती है |
इसलिए दोस्तों ,हर हाल में ,कोशिश करना जरूरी है ,
क्योंकि कोशिश करने वालों की ,
कभी हार नहीं होती ,कभी हार नहीं होती |
No comments:
Post a Comment