समझौता
जीवन है समझौतों का जंगल ,बिन समझौते जंगल सूना ,
पेड़ों और पौधों का समझौता ,
छोटे - बड़े जानवरों का समझौता |
इसी तरह इंसानों के जीवन में ,जन्म के बाद ही ,
दुनिया के हवा - पानी से समझौता ,
पर्यावरण की शुद्धता और प्रदूषण से समझौता |
सीखने ,खेलने ,पढ़ने सभी ,
क्रियाकलापों से समझौता ,
सुख - दुःख और सभी ,रिश्तों में भी बसता समझौता |
जिसने भी समझौता अपनाया ,उसने ही सुख पाया ,
नहीं तो दोस्तों उसने जग में ,
खुद को अकेला पाया ,खुद को अकेला पाया |
No comments:
Post a Comment