आया फोन बदरा का
बदरा की रिमझिम के साथ ही ,फोन आया बदरा का ,
रिमझिम बूँदें बोलीं ,आओ ,चलो हमारे साथ ,
बदरा की कंदरा में ||
ठंडी ,शीतल जगह है वह ,बदरा ने तुम्हें बुलाया है ,
राह देखता है वह तुम्हारी ,बीते बहुत से दिन यूँ ही ,
आज तो जरूरी है मिलना ,
बदरा से कंदरा में ||
साथ चली मैं रिमझिम बूँदों के ,
पहुँच गई क्षण भर में ,कंदरा थी रुई जैसी ,
कोमल और हल्की ,उड़े पवन के साथ इधर -उधर ,
लगा पैरों के नीचे ,कोमलता खुद ही बिछ गई है ,
बदरा की कंदरा में ||
समय बिताया मैंने सुंदर ,रिमझिम बूँदों से भरी ,
कंदरा में,बदरा के साथ में ,
मानो स्वर्ग में आ गई हूँ मैं ,बीत गया जब समय काफी ,
आई लौट मैं अपने घर ,
बदरा की कंदरा से ||
No comments:
Post a Comment