Friday, December 4, 2020

JADUI SHAKTI ( JIVAN )

                   जादुई शक्ति 

 

धरा हमारी परियों जैसी ,जादू करना जाने ,

 नन्हें - नन्हें बीजों से ,पौधे उगना जाने | 


उन पौधों में अनगिनत पत्तियाँ ,

और फूल खिलाना जाने ,

उन फूलों की खुश्बु को वो ,

दूर - दूर फैलाना जाने | 


फूलों से बनाती फल मीठे ,

फलों से फिर बीज बनाना जाने ,

ऐसे ही प्यारी धरती हमारी ,

गोल - गोल सा चक्र चलाना जाने | 


ये सब गुण वो रखे छुपा कर,

किसी को नहीं बताना जाने ,

तभी तो हम उसको कहते हैं ,

धरती माँ ना  अपने गुणों को जताना जाने | 

 

पौधे भी जादुई बन कर ,

मानव की खुशियों को बढ़ाना जानें  ,

फल ,फूलों से मानव की ,

दुनिया को भरना जानें | 

 

रंग , स्वाद , खुश्बु से दुनिया ,

भर देना तो जानें ,

ऐसी अलौकिक शक्ति रखते हैं वो ,

फिर भी कोई घमंड ना जानें | 

 

 

 

No comments:

Post a Comment