जैली रे जैली
जैली रे जैली ,तेरा रंग कैसा ?
दूध ,संतरी और गुलाब जैसा |
जैली रे जैली ,तेरा स्वाद कैसा ?
रंग ,खुश्बु की तरह ,अलग जैसा |
पानी उबाल कर ,जैली पाउडर मिलाएँ ,
धीरे - धीरे से उसे ठंडा कराएँ ,
मगर छोटे बच्चे शोर मचाएँ ,
नानी जल्दी ठंडा करो ,जिससे हम खाएँ |
फ्रिज में रख कर ,ठंडा जो किया ,
बाउल में जैली ने ,डांस वो किया ,
छोटी बाउल में ,बच्चों ने लिया ,
चम्मच में जैली ,हिलती ,फिसलती रही |
उसकी फिसलन पर ,बच्चों ने हँस दिया ,
धीरे - धीरे जैली ,मुँह में फिसलती रही ,
बच्चों के चेहरों पे ,हँसी खिलती रही ,
जैली रे जैली ,ओ मेरी जैली |
No comments:
Post a Comment