भोजन शब्दों का
शब्द जो अक्षरों से ,मिल कर बनते हैं ,
अक्षरों का कोई ,अर्थ नहीं होता ,
मगर शब्द अर्थपूर्ण होते हैं ||
कुछ शब्दों का अर्थ ,मीठा होता है ,
कुछ शब्दों का अर्थ ,खट्टा होता है ,
कुछ शब्दों का अर्थ कड़वा होता है ||
मीठे शब्द ,सुनने वालों को ,मुस्कान देते हैं ,
खट्टे शब्द ,गोल - गप्पों के ,पानी का स्वाद देते हैं ,
मगर कड़वे शब्द ,उदासी और क्रोध को ,जन्म देते हैं ||
एक तरह से शब्द ,भोजन होते हैं ,
सभी स्वाद देते हैं ,मगर स्वाद कैसा है ?
तो पहले शब्दों को स्वयं ,चख कर देखिए ,
यदि स्वयं को पसंद आएँ ,तभी दूसरों को परोसिए ,
अर्थात बोलिए और दूसरों को सुनाइए ||
No comments:
Post a Comment