सीमा रेखा
मन में दर्द दबा के बंधु ,ना कभी रखना ,
बाहर निकाल कर ,फेंक दो दिल से ,
किसी दोस्त को ,बता दो दिल का हाल ,
तभी सुकून पाओगे ,जीवन सुख से बिताओगे ||
दर्द के भी ,कुछ फायदे हैं बंधु ,
दर्द से ही अहसास होता है ,जीवित होने का ,
उससे भी बढ़कर है ,दूसरों के ,
दर्द का अहसास ,जो कहता ,तुम इंसान हो ||
दर्द जब ख़त्म हो जाए तो बंधु ,
जो मिलता है सुख ,
वह तो वर्णन से बाहर है ,
मेरी लेखनी सीमा रेखा से परे है ||
ये सारे शब्द ,जो मन में दबे पड़े थे ,
वो आज हमने ,निकाल बाहर किए ,
बाद में फिर लिखेंगे ,
आज सीमा रेखा में ही रहेंगे बंधु ||
No comments:
Post a Comment