फैसला
शब्द एक है सही ,और दूजा शब्द है गलत ,
क्या सही है ,क्या गलत ?
क्या है इस का मापदंड ?
कौन कर पाएगा इस का फैसला ?
मन जिसे माने सही ,या दिमाग माने सही ,
दोनों के मापदंड हैं अलग ,
दिमाग सोचे लाभ को ,मन डूबा प्यार में ,
दोनों के आधार अलग हैं ,
कैसे कर पाएँगे दोनों फैसला ?
दोनों को ना तोलो ,किसी भी तराजू में ,
किस पलड़े में ,कौन सा वजन रखना है ?
दोनों पलड़ों में अलग सामान है ,
कैसे इस का होगा फैसला ?
सबसे पहले अपने ही ,मन और मस्तिष्क में ,
चुन लो एक के फैसले को ,
कौन सही है ,कौन है गलत ?
मुश्किल बड़ी है यह बात ,
मगर लेना तो होगा कोई फैसला ,कोई एक फैसला ||
No comments:
Post a Comment