Wednesday, February 7, 2024

BADHAAI - BADHAAI ( KSHANIKA )

 

                            बधाई - बधाई 


तारक मेहता ने लिखा था ,उल्टा चश्मा तब ,

असित मोदी ने बनाया ,उल्टा चश्मा तब ,

हम देखते हैं ,इस शो को बंधु अब || 


जेठा लाल की भाषा ,होती है बहुत अनोखी ,

टेढ़े - मेढ़े शब्दों को बोलने की ,उनकी अदा अनोखी ,

चंपक चाचा का ,उच्चारण भी है बंधु अलग ,

चाहे वह जेठिया हो ,टपूड़ा हो या फिर डिब्बे || 


तारक मेहता के नाम का ,किरदार भी है मजेदार ,

अंजलि तारक मेहता (ATM ),का बनाया डाईट खाना ,

करेले का सलाद और जूस ,पी कर भी कायम है मिठास || 


ईमानदार शिक्षक भिड़े ,अचार -पापड़ क्वीन माधवी भाभी ,

कम से कम दवाई देकर ,इलाज करने वाले हाथी भाई ,

वैज्ञानिक अय्यर भाई और बबीता जी ,पार्टी शार्टी वाले सोढ़ी भाई ,

नट्टू काका ,बाघा भाई ,बावरी जी (गलती से मिस्टेक ही गई ),

और अब्दुल भाई ,सभी हैं अनोखे किरदार ,उन से भी अनोखे हैं ,

पत्रकार पोपट लाल और हमारी प्यारी टप्पू सेना || 


कुछ किरदार शो से अलग हो गए हैं ,

दया भाभी जाने के बाद आई ही नहीं ,

पता नहीं आएँगी या नहीं वह गरबा क्वीन ? 

सभी किरदारों को हमारा सलाम ,

4000 एपिसोड पूरे होने पर बधाई - बधाई - बधाई || 


No comments:

Post a Comment