Sunday, February 4, 2024

VAHII DIN ( DESH )

 

                       वही दिन 


वही दिन फिर से है आया ,

देश के वीरों ने देश को ,आज़ाद था करवाया ,

परतंत्रता की बेड़ियों को काट ,

देश को मुक्त था करवाया || 


खुली हवा में साँसें भर लीं ,सभी देशवासियों ने ,

अपनी मिट्टी की सौंधी खुश्बु ली। 

सभी देशवासियों ने || 


कुछ सपूतों ने मिलकर ,देश के वास्ते कानून नया बनाया ,

और देश के मन - मस्तिष्क को ,

उसी कानून से चमकाया || 


जब वह लागू हुआ कानून ,तो देश गणतंत्र कहलाया ,

और उस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में ,

26 जनवरी को मनाया ,वही दिन फिर से है आया ||


No comments:

Post a Comment