Sunday, August 24, 2025

AATMVISHWAAS ( JIVAN )

 

                           आत्मविश्वास 

 

मेहनत जब हमने की , तो आत्मविश्वास हमारे पास आया ,

उसी आत्मविश्वास ने , मेहनत के मार्ग को आसान बनाया ,

अब हमारे पास मेहनत और , 

आत्मविश्वास दोनों का खजाना है   || 

 

खजाना मुस्कान का   ,

उसी को भेजो दोस्तों , जो आँसू पोंछ गया ,

वही तो उस खजाने को , संभालने लायक है दोस्तों ,

उसके पास ही मुस्कान का खजाना , सुरक्षित रहेगा दोस्तों  || 

 

कहावत है ," नेकी कर और दरिया में डाल ,"

तो नेकी करते जाओ दोस्तों ,

और दरिया में डाल कर भूल जाओ ,

यही नेकियाँ तो कश्ती बनकर , सभी तूफानों से बचाएँगी ,

भवसागर पार कराकर , तुम्हें परमधाम पहुँचाएँगी   || 

 

No comments:

Post a Comment