बप्पा मेरे
आओ बप्पा आओ ना , मेरे घर में आओ ना ,
दर्शन देकर हमको भी , भाग्यशाली बनाओ ना ,
लड्डू मैंने बहुत बनाए , मेरी मेहनत सफल बनाओ ना ,
लड्डू का भोग लगाओ ना , तुम तो भोग लगाओ ना ||
बप्पा तुम तो दोस्त मेरे , अपना प्यार दिखाओ ना ,
मेरे घर में बस जाओ , मेरा जीवन सफल बनाओ ना ,
आशीष अपना हम पर ,तुम बरसाओ ना ,
भवसागर पार करवाओ ना , भवसागर पार करवाओ ना ||
दिया है जो जीवन तुमने , उसको पार करवाओ ना ,
मेरे घर में आओ ना , हम पे आशीष बरसाओ ना ||
No comments:
Post a Comment