बचाव
किसी गीतकार के सच से , ओतप्रोत शब्द थे ,
" मतलब निकल गया है ,तो पहचानते नहीं ,"
आज दुनिया में ऐसे ही , लोगों की संख्या अधिक है ,
मतलब के लिए लोग पैर पूजते हैं ,
मगर बाद में धिक्कारते हैं ,
तो सावधान रहो दोस्तों , ऐसे लोगों से दूर रहो दोस्तों ||
आज साइबर क्राइम के युग में , कहा जाता है ,
" सावधानी ही बचाव है ," ऐसे ही मतलबियों के युग में ,
मेरा यही कहना है , " सावधानी ही बचाव है ,"
आपकी सुरक्षा का , यही एक रास्ता है ,
तो यही रास्ता अपनाओ , और अपना बचाव करो दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment