कोशिशें
धरा ने मुस्का कर गगन को पुकारा , गगन भी मुस्काया ,
गगन में रहने वालों ने भी , धरा को दोस्त कहकर पुकारा ,
इस दोस्त पार्टी में बहुत से सदस्य थे , जो अब खुश थे ||
दोस्तों , इन सब दोस्तों को ,
मिलने में रुकावटें बहुत आईं ,
गगन और उसके साथी नीचे उतर कर ,
धरा और उसके साथियों से मिलने के लिए ,
मगर सभी सदस्य ,
खुशी - खुशी कोशिश कर रहे थे ||
धरा और उसके साथियों ने भी ,
गगन तक पहुँचने की बहुत कोशिशें कीं ,
मगर असफलता ही हाथ लगी ,
मगर सभी की कोशिशें जारी थीं ||
तो दोस्तों मिलने की कोशिशें ,जारी रहनी चाहिएँ ,
सफलता मिले या असफलता , कोशिशें जरूरी हैं ||
No comments:
Post a Comment