मालामाल
किताबें कितनी ही पढ़ लो ,
ज्ञान गुरु के द्वारा ही मिलता है ,
किताबों में छिपे ज्ञान को ,गुरु ही समझाता है ,
तो समझ लो ज्ञान को गुरु से ,
ध्यान लगा कर समझना ||
ग्रंथों और वेदों को , पढ़ना आसान है दोस्तों ,
मगर की वेदना को , पढ़ना और समझना ,
बहुत मुश्किल है दोस्तों,जब किसी की वेदना को पढ़कर ,
समझ जाओगे तो तुम भी , ज्ञानी हो जाओगे दोस्तों ||
शब्दों से बने वाक्य को , तुम पढ़ तो लोगे दोस्तों ,
जब उसका अर्थ भी समझ लोगे , तो फायदा मिलेगा ,
उसे ही लेकर ,मालामाल हो जाओ दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment