Tuesday, August 19, 2025

SOCH LO ( JIVAN )

 

                          सोच लो 

 

मत दुआ करो , सिर्फ अपनी खुशी की ,

दुआ करो , मानवता  की खुशी की  ,

ईश्वर तुम्हारी खुशियाँ ,

तुम्हें झोली भर कर देंगे , तो सोच लो जरा   || 

 

मत बुरा सोचो , किसी के लिए ,

मानवता में सभी के , बारे में बुरा नहीं ,

ईश्वर तुम्हारे साथ बिल्कुल भी , 

बुरा नहीं होने देंगे , तो सोच लो जरा   || 

 

दुनिया मुस्कुराएगी तो , हम सब भी मुस्कुराएँगे ,

सारा जीवन मुस्कुराएगा , मुस्कानों की मशीन से ,

उसे तेजी से चलाते जाओ ,

और जहां को मुस्कानों में , डुबकी लगवा दो ,

फिर देखो तुम्हारा दिल ,

 खिलखिलाएगा , कहकहे लगाएगा ,

तो चलो दोस्तों , अब कुछ मत सोचो ,

तो दोस्तों , कूद पड़ो मैदान में  ||  

No comments:

Post a Comment