आत्म सम्मान
जिन रिश्तों के कारण ,आत्म सम्मान रूपी नाव ,
डूबने लगे दोस्तों ,ऐसे रिश्तों को तोड़ दो ,
अपने आत्म सम्मान की ,नाव को बचा लो दोस्तों ||
जिंदगी में आत्म सम्मान ही , सब कुछ है ,
उसे कायम रखना बहुत ही ,जरूरी है दोस्तों ,
उन रिश्तों की रस्सियों से ,अपनी नाव को छुड़ा लो दोस्तों ||
अब आत्म सम्मान की नाव में ,खुशी - खुशी ,
जिंदगी की राह को ,पार करते जाओ दोस्तों ,
खुशी के लिए कोई ,काम करते हुए सोचो ||
हमें खुश होकर , हर काम करना है ,
जिंदगी की राह ,खुश हो कर पार करनी है ,
तभी हम खुश रह पाएँगे ,वो भी आत्म सम्मान के साथ ||
No comments:
Post a Comment