थोड़ी देर
मिलने का बहाना है ,थोड़ी देर लगेगी ,
तुम को तो पाना है ,थोड़ी देर लगेगी ||
कलियों को खिलना है ,फूलों को महकना है ,
जग को महकाना है ,थोड़ी देर लगेगी ||
नदिया को बहना है ,कश्ती को चलाना है ,
सागर छलकाना है ,थोड़ी देर लगेगी ||
हम ढूँढते हैं उनको ,जो मिल के नहीं मिलते ,
हम ने उन्हें पाना है ,थोड़ी देर लगेगी ||
No comments:
Post a Comment