रूप जीवन के
जीवन एक सुंदर सपना है दोस्तों ,
जो नींद में डूबकर ,मीठी मुस्कान की डोरी के सहारे ,
सच होते चले जाते हैं ,
आइए आप भी कदम बढ़ाइए दोस्तों ||
जीवन एक सुंदर गीत है दोस्तों ,
जो प्यार भरे शब्दों को बुनकर ,लय के सहारे ,
गुनगुनाते चले जाते हैं हम ,
आइए आप भी गुनगुनाइए दोस्तों ||
जीवन एक सुंदर बगीचा है दोस्तों ,
जिसमें सभी रंगों के सुंदर फूल ,खुश्बु के सहारे ,
महकाते चले जाते हैं जग को ,
आइए आप भी महक जाइए दोस्तों ||
जीवन एक सूर्योदय है दोस्तों ,
उसकी रश्मियों की गर्माहट महसूस करो ,
उनकी चमक के सहारे अपने ,
जीवन को नया रूप देते चले जाते हैं ,
आप भी नया रूप पाइए दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment