Tuesday, January 21, 2025

SINHAASAN ( JIVAN )

 

                          सिंहासन 


जिंदगी में कमजोर नहीं ,मजबूत बनो ,

सिंह की तरह बनो ,जिसे सिंहासन की जरूरत नहीं ,

क्यों कि सिंह जहाँ बैठता है ,

वहीं सिंहासन बन जाता है दोस्तों || 


वक्त तो चलता ही रहता है दोस्तों ,

चल सको तो उसके साथ चलो ,

नहीं तो सच का दामन थाम कर ,

चलते चलो ,थोड़े वक्त के बाद ,

वक्त स्वयं आपके साथ ,चल पड़ेगा दोस्तों || 


जब वक्त आपके साथ चलेगा ,

तो सारी दुनिया ही ,आपके साथ चलेगी ,

तभी तो आपकी ,जिंदगी मुस्कुराएगी ,

और आपका दिल ,खुल कर  खिलखिलाएगा || 


No comments:

Post a Comment