Sunday, January 19, 2025

SUNAHARAA SAFAR ( KSHANIKAA )

 

                         सुनहरा सफर 


जिंदगी की राह में ,साथ हो दोस्तों का ,

जिंदगी की परेशानी में ,हाथ हो दोस्तों का ,

जिंदगी की मुस्कान में ,ठहाका हो दोस्तों का ,

यही तो जिंदगी का ,सुनहरा सफर है दोस्तों || 


भोर होते ही ,मुस्कान के साथ दिनचर्या शुरु हो ,

भरपूर कर्म करते हुए ,दिन आगे बढ़े ,

पंछियों के कलरव को सुन ,मन प्रफुल्लित रहे ,

यही तो जिंदगी का ,सुनहरा सफर है दोस्तों || 


योग ,प्राणायाम और कसरत से ,

शरीर का स्वास्थ्य उत्तम रहे ,

गीत ,संगीत सुनकर ,मन  गुनगुनाता रहे ,

साँझ की बेला ,हृदय में उमंग जगाती रहे ,

यही तो जिंदगी का ,सुनहरा सफर है दोस्तों || 


रात्रि में लेटने के ,कुछ पल बाद ही ,

निद्रा अपने आगोश में ,थपकियाँ देने लगे ,

सुंदर सपने आकर ,दुनिया की सैर कराने लगें ,

यही तो जिंदगी का ,सुनहरा सफर है दोस्तों || 


No comments:

Post a Comment