Wednesday, January 29, 2025

DAAYRAA DOSTII KAA ( KSHANIKAA )

 

                              दायरा दोस्ती का 


दोस्ती का दायरा ,फैलाते जाओ यारों ,

दोस्ती ही तो जिंदगी के ,अँधेरों को दूर करता है ,

दोस्ती ही तो दीपक बन कर ,तूफान में भी जलता रहता है ,

इन दीपकों की संख्या ,बढ़ाते जाओ यारों || 


अँधेरी राहों में भी तो ,ये ही उजियाले करते हैं ,

अँधेरी राहों में चलने की ,हिम्मत देते हैं ,

उनसे बटोरो हिम्मत को ,और कदम बढ़ाते जाओ यारों || 

 

समस्याओं का सामना ,हिम्मत से ही कर सकते हैं ,

हिम्मत के साथ ही ,कोशिशों को भी जोड़ लो यारों ,

तभी तो होठों पर ,मुस्कानें बढ़ती जाएँगी ,

और हमारी राहों को ,आसान बनाएँगी यारों || 


No comments:

Post a Comment