Tuesday, January 28, 2025

JINDGI KO ( KSHANIKAA )

 

                         जिंदगी को 


जिंदगी को कभी ,बोझ ना समझो यारों ,

जिंदगी तो ईश्वर की ,दी हुई नेमत है ,

मौत को जिंदगी का ,अंत ना समझो यारों ,

मौत तो फिर से ,एक नई शुरुआत है || 


जिंदगी में आने वाली ,परेशानियों में ,

घबरा कर ,उदास ना हो जाओ यारों ,

अँधेरी रातों में ही तो ,गगन में ,

तारे टिमटिमाते हैं ,मुस्कानें बिखराते हैं || 


जिंदगी में संदेह को ,कोई जगह मत दो यारों ,

मुसीबतों का पहाड़ संदेह ही तो ,खड़ा करते हैं ,

विश्वास को अपना ,साथी बना लो यारों ,

उसी से तो पहाड़ों में ,रास्ते बनाए जा सकते हैं यारों || 


No comments:

Post a Comment