रंग दे रे
रंग दे रे ,रंगरेजवा मेरा ,झंडा तिरंगा रंग दे रे ,
इस झंडे को ऊपर फैले आसमान में लहराऊँ,
रंग दे रे ---------- ||
अपना देश है इतना सुंदर ,दुनिया में नहीं दूजा ,
सब मिल - जुलकर रहते हैं ,करते हैं इसकी पूजा ,
रंग दे रे ---------- ||
धरती माँ देती है हमको ,जीने के सब साधन ,
तभी तो हम सब करते हैं ,अपना जीवन यापन ,
रंग दे रे --------- ||
भारत माता है अपनी माँ ,हम उसकी संतान ,
आओ सब मिल कर बोलें ,मेरा भारत महान ,
रंग दे रे रंगरेजवा मेरा ,--------- ||
No comments:
Post a Comment